Thursday, April 11, 2013

एसपी को लोकसभा चुनाव में लगेगा झटका: बुखारी

विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को खुला समर्थन देने वाले दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं और उसमें सपा को करारा झटका लगेगा। राज्य के शहरी विकास मंत्री आजम खान के इलाके रामपुर में बुखारी ने बुधवार को कहा कि यह कांग्रेस पर है कि वह लोकसभा चुनाव कब कराती है। हालांकि उन्होंने जल्द चुनाव होने की संभावना जताई।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ एसपी ने जनता का विश्वास खो दिया है और उसके काम मुस्लिम विरोधी हैं। एसपी को सरकार बनाए एक साल से ज्यादा हो गया है लेकिन वह जनता का विश्वास जीतने में सफल नहीं रही है। एसपी सरकार ने मुसलमानो से वायदे किए हैं, लेकिन उसे पूरा करने की कोशिश नहीं की है।

No comments:

Post a Comment