Thursday, April 11, 2013

उ.कोरिया की मिसाइल को मार गिराएगा द.कोरिया

दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को कहा कि यदि उत्तर कोरिया उस पर मिसाइल हमला करता है तो उनके देश की मिसाइल रक्षा प्रणाली इसे मार गिराएगी। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिन-सिओक ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि हमारे पास स्वदेशी मिसाइल हैं। मिसाइल हालांकि पूरे देश को कवर नहीं करतीं लेकिन यदि उत्तर कोरिया ने हमारे कवरेज क्षेत्र के भीतर मिसाइल हमला किया तो हम उन्हें मार गिराएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार दक्षिण कोरिया इस वक्त पैट्रियट एडवांस्ड कैपेबिलिटी (पीएसी)-2 मिसाइल रक्षा कार्यक्रम का संचालन कर रहा है जो 30 किलोमीटर तक की दूरी पर मिसाइलों एवं विमानों को मार गिरा सकता है। दक्षिण कोरिया को डर है कि उत्तर कोरिया अपने संस्थापक और मौजूदा नेता किम जंग-उन के दादा किम इल-सुंग के जनदिन पर 15 अप्रैल के आसपास मिसाइल परीक्षण कर सकता है।

No comments:

Post a Comment