‘हिम्मतवाला’ के फ्लॉप होने से हताश अजय
देवगन को अब जल्द से जल्द रोहित शेट्टी का सहारा चाहिए। खबर है कि अजय ने
रोहित से कहा है कि वो शाहरुख़ के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का काम जल्द से
जल्द पूरा करें और उनके साथ नई फिल्म शुरू करें, अजय और रोहित ने एक साथ नौ
फिल्में की हैं जिसमें से आठ हिट रही हैं। गोलमाल की सीरिज की सारी
फिल्में रोहित सेट्टी की ही है। रोहित आजकल शाहरुख खान के साथ ‘चेन्नई
एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रहे हैं।
गौरतलब
है कि अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म हिम्मतवाला बुरी तरह फ्लॉप हुई है।
फिल्म के रिलीज होने से पहले साजिद खान ने बड़े-बड़े दावे किए थे। लेकिन
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई। अजय देवगन की फिल्म में
काफी आलोचना हुई है। अजय इस फिल्म फ्लॉप फिल्म के गम से जल्द से जल्द उबरना
चाहते हैं। इसलिए अपने पुराने दोस्त रोहित के साथ जल्द से जल्द नई फिल्म
शुरू करना चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment