Thursday, April 11, 2013

3जी रोमिंग में भारती एयरटेल को बड़ा झटका

3जी रोमिंग मामले में भारती एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है। कोर्ट ने 3जी रोमिंग करारों के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई है। मामले की अगली सुनवाई 9 मई को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर को भी मामले में पार्टी बनने की अर्जी मंजूर की है। बीएसएनएल भी पार्टी बनना चाहता है।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को कहा है। 3जी रोमिंग मामले पर कोर्ट ने 9 मई तक सरकार और रिलायंस कम्यूनिकेशंस से जवाब मांगा है। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को भारती एयरटेल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने टेलीकॉम विभाग के पक्ष में फैसला देते हुए कंपनी को 3जी सेवाएं बंद करने का आदेश दिया था।
टेलीकॉम विभाग ने भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्यूलर के 3जी इंट्रा सर्किल रोमिंग करारों को अवैध घोषित करते हुए कंपनियों को 3जी रोमिंग सेवा बंद करने का निर्देश दिया था। इसके अलावा टेलीकॉम विभाग ने भारती एयरटेल पर 350 करोड़ रुपये, आइडिया सेल्यूलर पर 300 करोड़ रुपये और वोडाफोन पर 550 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

No comments:

Post a Comment