Thursday, April 11, 2013

12 साल में 32 लाख रुपये जुटाने का फंडा!

बाजार का फायदा तो उठाना चाहते हैं लेकिन उतार-चढ़ाव से डरते हैं। म्यूचुअल फंड का पैसा भी बाजार में ही लगता है लेकिन ये काम आपके लिए एक एक्सपर्ट करता है जिससे नुकसान का खतरा काफी कम हो जाता है। आइए हम फोकस करते हैं म्यूचुअल फंड से जुड़े आपके सवालों पर जिनके जवाब दे रहे हैं डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू इंवेस्टोलाइन डॉट इन के अभिनव एंग्रिश।
सवाल: मैं हर महीने 5000 रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहा हूं। एचडीएफसी टॉप 200, एलएंडटी इक्विटी, एचडीएफसी गोल्ड फंड, रिलायंस गोल्ड फंड में हर महीने 1000 रुपये और डीएसपी ब्लैकरॉक इक्विटी, डीएसपी स्मॉल एंड मिडकैप में हर महीने 500 रुपये निवेश करता हूं। मेरा पोर्टफोलियो कैसा है? मैं सालाना और 2,000 रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड में बढ़ाना चाहता हूं। किस फंड में पैसे लगाऊं?
अभिनव एंग्रिश: वेल्थ क्रिएशन के लिए म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि का नजरिया रखना चाहिए। युवाओं के लिए इक्विटी के जरिए निवेश का रास्ता काफी अच्छा है। आपका पोर्टफोलियो अच्छा है और आपने चुने हुए फंड्स भी अच्छे है बस थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है। क्योंकि केवल गोल्ड में ही आपका 40 फीसदी से ज्यादा निवेश है। 2 गोल्ड फंड रखना ठीक नहीं है क्योंकि पैसा गोल्ड ईटीएफ में ही जाता है।
पढ़ें: 12 साल में 32 लाख रुपये जुटाने का फंडा!
गोल्ड में सिर्फ इंफ्लेशन हेजिंग के लिहाज से निवेश करना चाहिए। आप एचडीएफसी टॉप 200, एलएंडटी इक्विटी रिलायंस गोल्ड फंड में हर महीने 1000 रुपये का निवेश जारी रख सकते हैं। डीएसपी ब्लैकरॉक इक्विटी और डीएसपी स्मॉल एंड मिडकैप में भी मौजूदा निवेश जारी रखते हुए और 500 रुपये का निवेश बढ़ाकर हर महीने 1000 रुपये डालें।
सवाल: मेरी उम्र 28 साल है। मैं म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत करना चाहता हूं। म्यूचुअल फंड में 4000 रुपये की एसआईपी शुरू करना है। निवेश कितनी अवधि के लिए करना चाहिए?
अभिनव एंग्रिश: आप रिलायंस गोल्ड फंड, आईडीएफसी स्टर्लिंग इक्विटी और रिलायंस इक्विटी ऑपरच्युनिटी में हर महीने 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आप आईसीआईसीआई प्रू फोकस्ड ब्लूचिप में 1500 रुपये और गोल्ड फंड में 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं। लंबी अवधि में इन फंड्स से लार्जकैप से ज्यादा रिटर्न मिलेंगे।
सवाल: मेरी उम्र 28 साल है। बच्चे की पढ़ाई और उसकी शादी के लिए लंबी अवधि का निवेश करना है। साथ ही रिटायरमेंट के लिए पैसे जुटाने हैं। मैं एचडीएफसी टॉप 200, एचडीएफसी मिडकैप ऑपरच्युनिटी, रिलायंस इक्विटी ऑपरच्युनिटी, एचडीएफसी बैलेंस्ड फंड और आईसीआईसीआई प्रू फोकस्ड ब्लूचिप फंड में हर महीने 1000 रुपये का निवेश करना चाहता हूं। क्या ये फंड्स निवेश के लिए ठीक है?
अभिनव एंग्रिश: आप बैलेंस फंड छोडकर बाकी सभी फंड्स में निवेश कर सकते हैं। रिटायरमेंट के लिहाज से 25-30 साल का निवेश करना है तो बैलेंस फंड की कोई जरूरत नहीं है। महंगाई को ध्यान में रखकर आपको निवेश और निवेश लक्ष्य तय करना चाहिए।
सवाल: मेरी उम्र 35 साल है और मासिक आमदनी 40,000 रुपये है। मैं एसआईपी के जरिए करीब 10,000 रुपये का निवेश कर सकता हूं। बच्चे की उम्र 4 साल है। 12 साल बाद बच्चे की पढ़ाई के लिए 50 लाख रुपये चाहिए। किन फंड्स में करू?
अभिनव एंग्रिश: निवेश की शुरुआत करने से पहले लक्ष्य तय करना सही स्ट्रैटेजी है। 12 साल में 10,000 रुपये की एसआईपी से आप 32 लाख रुपये जुटा सकते हैं जो आपके लक्ष्य से कम है। लिहाजा आपको अपना निवेश बढ़ाना होगा। आपको अपना निवेश 10,000 रुपये से बढ़ाकर 13,000-14,000 रुपये के आसपास रखना होगा। आप आईसीआईसीआई प्रू फोकस्ड ब्लूचिप, आईडीएफसी क्लासिक इक्विटी में 25 फीसदी, एचडीएफसी टॉप 200, डीएसपी बीआर टॉप 100 में 20 फीसदी और गोल्ड फंड 10 फीसदी का निवेश रखें।

No comments:

Post a Comment