द हिंदू अखबार ने विकीलीक्स के हवाले से एक
बड़ा खुलासा किया है। ये खुलासा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से जुड़ा
हुआ है। ये खुलासा उस वक्त का है जब राजीव गांधी इंडियन एयरलाइंस में पायलट
थे। द हिंदू अखबार में छपे विकीलीक्स के खुलासे के मुताबिक राजीव गांधी उस
वक्त स्वीडिश एयरक्राफ्ट कंपनी साबशानिया से जुड़े हुए थे।
वहीं
कांग्रेस ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि विकीलीक्स की
विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है और उसके संस्थापक जूलियन असांजे
राजनीतिक पार्टी शुरू करने जा रहे हैं। पार्टी ऐसे किसी आरोप को महत्व नहीं
देती है।
साबशानिया
ने 1970 के दशक में भारत को विगेन लड़ाकू विमान बेचने की कोशिश की थी।
केबल के मुताबिक राजीव गांधी इस सौदे में कंपनी और भारत सरकार के बीच
बिचौलिए की भूमिका में थे। स्वीडिश कंपनी को ऐसा लगता था कि इस सौदे में
राजीव गांधी अपने पारिवारिक रिश्तों का इस्तेमाल कर सकते थे। हालांकि ये
सौदा नहीं हो सका। तब ब्रिटेन की सेपेकैट कंपनी के जगुआर लड़ाकू विमान
खरीदने को हरी झंडी मिली थी।
No comments:
Post a Comment