Saturday, April 6, 2013

20 साल बाद भी लाजवाब है ‘जुरासिक पार्क 3D’

जुरासिक पार्क में एक सीन है जो फिल्म इतिहास में छप गया है। आप जानते हैं किस सन के बारे में बात हो रही है। उस सीन की जिसमें कार के डैशबोर्ड पर रखे दो पानी के ग्लास जिसमें कंपन पैदा होती है, जो इस बात का आगाज़ करते हैं कि वो खतरनाक बड़ा सा डायनासोर आ रहा है। ये सीन स्टीवन स्पीलबर्ग की इस मॉन्स्टर मूवी क्लासिक के वही पुराने वर्जन के साथ 3D में और भी डरावना लगता है। इस वीकेंड अपनी 20वीं सालगिराह मनाने के लिए सिनेमाघरों में दुबारा आई है।
यह 3D बनावटी नहीं है। ये बस सिर्फ इस शानदार फिल्म को सेलिब्रेट करने का एक बहाना है। हैरत है कि इसके स्पेशल इफ़ेक्ट 20 साल बाद आज भी लाजवाब लगते हैं। इसके फैन्स इसकी कहानी का हर हिस्सा याद रखेंगे जहां वैज्ञानिक का एक ग्रुप और दो बच्चे एक महत्वाकांक्षी थीम पार्क जैसे आइलैंड में जाते हैं जहां एक अरबपति ने कुछ अजीब डीएनए के ज़रिये प्री हिस्टोरिक डायनासोर को जन्म दिया।
समीक्षा: 20 साल बाद भी लाजवाब है ‘जुरासिक पार्क 3D’
जल्द ही ये डायनासोर तबाही मचाना शुरू कर देते है और इंसानों को अपनी जान बचाने के लिए इन्हें हराना है। वह सीन जिसमें एक जानवर बड़ी चालाकी से दरवाज़ा खोलकर किचन में घुसता है आज भी आपके रौंगटे खड़े कर देगा। ये स्पीलबर्ग की फिल्म है और इस हफ्ते आपको मौका मिला है फिर एक बार इसे बड़े परदे पर देखने का।

No comments:

Post a Comment