Saturday, April 6, 2013

श्रीनगर में हाउसबोट में विदेशी महिला की हत्या

लिस ने नीदरलैंड के एक नागरिक को हिरासत में लिया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल गनी मीर ने बताया कि 24 साल की एक ब्रिटिश महिला सुबह एक स्थानीय हाउसबोट में मृत अवस्था में पाई गई। हत्या में नीदरलैंड निवासी डेविट रिचर्ड की संलिप्तता जानने के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में 24 साल की इस विदेशी महिला की हत्या की पुष्टि हुई है, हम अलग दृष्टिकोण से भी इसकी जांच कर रहे हैं। मामले से जुड़े सबूत भी इकट्ठे किए जा रहे हैं। नीदरलैंड का यह निवासी हाउसबोट में मृतक के कमरे से सटे कमरे में रह रहा था। पुलिस को इसका दरवाजा क्षतिग्रस्त हालत में मिला। पुलिस के मुताबिक नीदरलैंड निवासी रात में हाउसबोट से भाग गया था, और अपने पीछे अपना सामान छोड़ गया था। वह कश्मीर से भागने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
श्रीनगर में हाउसबोट में विदेशी महिला की हत्या

No comments:

Post a Comment