Saturday, April 6, 2013

पीएम पद की रेस में आडवाणी! गोयल ने दी दावेदारी को हवा

बीजेपी नेता विजय गोयल ने पार्टी में पीएम पद को लेकर लालकृष्ण आडवाणी की दावेदारी को हवा दे दी है। गोयल ने कहा है कि 2014 में बीजेपी आडवाणी के नेतृत्व में जीत हासिल करेगी। गोयल ने बीजेपी स्थापना दिवस के दौरान अपने भाषण में ये बात कही।
1980 में आज ही के दिन बीजेपी की स्थापना हुई थी। इस मौके पर दिल्ली के अशोक रोड स्थित बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम था, जिसमें पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे। हालांकि दोनों नेताओं ने गोयल के बयान को ज्यादा हवा नहीं दी। बाद में गोयल ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब ये था कि आडवाणी के मार्गदर्शन में पार्टी जी हासिल करेगी। 
गौरतलब है कि बीजेपी में पीएम पद की दावेदारी को लेकर खासा विवाद है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम पद का दावेदार बनाए जाने की मांग उठती रही है। उन्हें बीजेपी संसदीय बोर्ड में जगह देकर राजनाथ ने उन्हें मजबूत भूमिका देने की शुरुआत भी कर दी। उधर, आडवाणी भी बीजेपी की तरफ से पीएम पद के दावेदार बताए जाते हैं।
ऐसे में विजय गोयल के इस बयान से पार्टी में नए सिरे से पीएम पद की दावेदारी को लेकर चर्चा का दौर तेज हो सकता है। खास तौर पर तब जब पार्टी से इसी तरह की कुछ और आवाजें भी उठे। विजय गोयल बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अधय्क्ष हैं और हाल ही में उन्हें ये कमान सौंपी गई है। जाहिर है बीजेपी में उनका कद अच्छा खासा है।

No comments:

Post a Comment