ठाणे के इमारत हादसे में मरने वालों का
आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, ताजा जानकारी मिलने तक मृतकों की संख्या 68 तक
पहुंच गई है। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इस वक्त यहां
जो हालात हैं उसे देखकर लगता है कि मरने वालों की तादाद और बढ़ सकती है, इस
बीच पूरी रात राहत और बचाव का काम चलता रहा। मलबे के आसपास जुटे लोग दुआ
करते रहे कि उनके अपने सही सलामत निकल आएं। वैसे रात से अब तक 5 लोगों के
शव मलबे से निकाले गए।
राहतकर्मियों
ने आशंका जताई है कि अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। आपको बता
दें कि मौत की ये इमारत गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे के करीब अचानक भरभराकर गिर
पड़ी थी। पुलिस ने बिल्डर सलीम शेख को गिरफ्तार कर लिया है ठाणे नगर निगम
के डिप्टी कमिश्नर और एक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर को भी सस्पेंड कर दिया
है। महाराष्ट्र सरकार ने हादसे की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव की
अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है।
No comments:
Post a Comment