यूपी में डीएससी जिया-उल-हक समेत 3 लोगों की
हत्या के मामले में सीबीआई ने पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह को नोटिस
जारी कर पेश होने का आदेश दिया है। सीबीआई ने राजा भैया को 7 दिनों के भीतर
कुंडा सीबीआई के कैंप दफ्तर में पहुंचने को कहा है। इससे पहले सीबीआई इस
सिलसिले में राजा भैया के रिश्तेदार अक्षय प्रताप सिंह को भी पूछताछ के लिए
बुला चुकी है।
गौरतलब
है कि दस मार्च को कुंडा में ग्राम प्रधान और उसके भाई की हत्या के बाद
मौके पर गए डीएसपी जिया उल हक की भी हत्या कर दी गई थी। हक के परिवार वालों
ने कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर हत्या
की साजिश का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद राजा भैया ने उत्तर प्रदेश में
अखिलेश यादव सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव ने मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपी थी।
No comments:
Post a Comment