कहो ना प्यार है और गदर जैसी सुपरहिट
फिल्मों से रातोंरात स्टार बनीं अभिनेत्री अमिषा पटेल पिछले दिनों अपने होम
प्रोडक्शन की फिल्म देसी मैजिक के म्यूजिक रिलीज पर जब पब्लिक के सामने
आईं तो देखने वाले हैरान रह गए। हैरानी की दो वजह थीं, एक तो अमिषा पटेल का
लुक काफी कुछ लिंगरी लुक जैसा था जिसपर ऊपर से उन्होंने टीशर्ट डाल रखी
थी। दूसरा अमिषा पटेल का मेकअप और चेहरा जिसपर उनकी उम्र का असर कुछ ज्यादा
ही नजर आ रहा था। देसी मैजिक अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट की है जिसमें
जायेद खान और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में रणधीर कपूर भी नजर
आएंगे।
No comments:
Post a Comment