उत्तर प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का
फिर खुलासा हुआ है। अखिलेश सरकार में सत्ता समर्थकों ने रामपुर में एक
इंजीनियर को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। रामपुर से यूपी के कद्दावर
कैबिनेट मंत्री आजम खान जीत कर आते हैं।
आरोपों
के मुताबिक आजम खान के समर्थकों ने हैंडपंप नहीं लगाने की वजह से जल निगम
के इंजीनियर जनार्दन सिंह को कमरे में बंद करके बुरी तरह मारा-पीटा और इस
बात के लिए धमकाया कि सरकारी हैंड पंप आजम खान के इलाके में लगाया जाए।
पीड़ित इंजीनियर ने पूरी घटना की जानकारी डीएम समेत आला अधिकारियों को दे
दी है।
आला
अधिकारियो को इसकी सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नही की गयी
है। जर्नादन सिंह ने इस घटना के बाद छुट्टी ले ली है और रामपुर से चले गए
हैं। इस घटना के बाद से इंजीनियर और उनका पूरा परिवार दहशत में है।
इंजीनियर ने डीएम को इस संबंध में एक चिठ्ठी भी लिखी है।
No comments:
Post a Comment