Friday, April 5, 2013

निशानेबाजी वर्ल्ड कप में राही सरनोबत ने जीता गोल्ड

भारत की महिला पिस्टल निशानेबाज राही सरनोबत ने शुक्रवार को चेंगवॉन निशानेबाजी वर्ल्ड कप के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। सरनोबत इस पदक को जीतने वाली भारत की पहली पिस्टल शूटर हो गई है। वर्ल्ड कप के इस मैच में राही सरनोबत ने दक्षिण कोरिया की प्रतियोगी कियोंग किम को मात दी।
गुरुवार को शुरू हुए आईआईएसएफ चेंगवॉन निशानेबाजी वर्ल्ड कप के पहले दिन भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा था। राही सरनोबत की इस जीत से आगे के लिए उम्मीदें बढ़ी हैं। मालूम हो कि राही सरनोबत लंदन ओलंपिक में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी थी।

No comments:

Post a Comment