Friday, April 5, 2013

पद्म सम्मान का ऐलान, 4 को पद्म विभूषण, 24 को पद्म भूषण

सरकार ने पद्म सम्मान का ऐलान किया है। देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक पद्म विभूषण 4 बड़ी हस्तियों को देने का ऐलान किया गया है। दिल्ली के मशहूर चित्रकार सैयद हैदर रजा, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले प्रोफेसर यशपाल और कर्नाटक के मशहूर वैज्ञानिक रोदम नरसिम्हा को पद्म विभूषण देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा उड़ीसा के मशहूर शिल्पकार रघुनाथ मोहपात्रा का नाम भी शामिल है।
सरकार ने 24 पद्म भूषण सम्मान देने का ऐलान किया है। जिन मशहूर हस्तियों को इस सम्मान से नवाजा जाएगा उनके नाम फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, फिल्म इंस्ट्रीज के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (मरनोपरांत), मशहूर कॉमेडियन और फिल्मकार जसपाल भट्टी (मरनोपरांत), मशहूर शास्त्रीय गायक उस्ताद अब्दुल राशिद खान, उद्योगपति और गोदरेज ग्रुप के मालिक आदि गोदरेज, लंदन ओलपिंक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला बॉक्सर मैरीकॉम और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है।
इसके अलावा 80 हस्तियों को पद्मश्री देने का ऐलान किया गया है। जिन लोगों को ये सम्मान मिलेगा उनके नाम फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी, अभिनेता नाना पाटेकर, फिल्म शोले के डायरेक्टर और फिल्मकार रमेश सिप्पी, मशहूर शायर निदा फाजली, लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त, लदंन ओलंपिक में ही निशानेबाजी में सिल्वर मेडल जीतने वाली मेजर विजय कुमार और फैशन डिजाइनर रितु कुमार के नाम शामिल है।

No comments:

Post a Comment