मुंबई के पैडर रोड इलाके में बीती
रात एक बीएमडब्ल्यू कार ने एक कार को टक्कर मारी और फिर दो पुलिस वालों को
कुचल दिया। इसमें दोनों पुलिसवाले जख्मी हो गए। हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू
कार चालक गाड़ी के साथ घटना स्थल से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने करीब एक
घंटे की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। पैडर रोड इलाके में रात करीब एक
बजे नाकाबंदी चल रही थी उसी दौरान एम एच 14 डीएफ 666 बीएमडब्ल्यु कार ने
तेजी के साथ एक कार और 2 पुलिस कांस्टेबल को जोरदार टक्कर मारी और मौकाए
वारदात से फरार हो गया।
वहीं
घायल कांस्टेबल श्याम सुंदर निकम और मधुकर सिंघाड़े को बॉम्बे हॉस्पिटल
में भर्ती कराया गया है। बीएमडब्ल्यु कार के रफ्तार का अंदाजा इस बात से
लगाया जा सकता है कि सामने वाली गाड़ी का बम्पर निकल गया साथ में अगर गाड़ी
चलाने वाले अपनी जान नहीं बचाते तो हादसा और बड़ा हो सकता था। पुलिस ने एक
घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी कार चालक अनिक राउत और उसकी महिला दोस्त
अर्चना वाघमारे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक बीएमडब्ल्यु कार
चला रहा शख्स शराब के नशे में था।
No comments:
Post a Comment