Sunday, April 7, 2013

संजय दत्त आज दाखिल कर सकते हैं पुनर्विचार याचिका

फिल्म अभिनेता संजय दत्त सुप्रीम कोर्ट में आज पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सकते हैं। 1993 बम ब्लास्ट से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया था। जिसके बाद उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी। संजय दत्त को साढ़े तीन साल की सजा काटनी है।
संजय दत्त आज दाखिल कर सकते हैं पुनर्विचार याचिका
21 मार्च को दिए फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने के लिए 4 हफ्ते का वक्त दिया था। हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा था कि समय आने पर वो आत्मसर्पण करेंगे, सजा माफ कराने की कोशिश नहीं करेंगे। संजय अपनी बहन व कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त के साथ मीडिया के समक्ष आए थे। मीडिया से बातचीत के दौरान संजय भावुक हो गए थे और रो पड़े थे। मीडिया से अपनी निजता बरकरार रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा था कि यह उनके लिए बहुत मुश्किल घड़ी है। जब तक हो सके मुझे शांति से रहने दें।

No comments:

Post a Comment