Tuesday, April 9, 2013

1984 दंगा: जगदीश टाइटलर के पुनर्विचार याचिका फैसला आज

टाइटलर के पुनर्विचार याचिका पर कोर्ट का फैसला आज
1984 के सिख विरोधी दंगे में जगदीश टाइटलर की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं. पुलबंगश गुरूद्वारा दंगा मामले में निचली अदालत ने कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट दिया था. इस आदेश के खिलाफ दाखिल पुनर्विचार याचिका पर कड़कड़डूमा कोर्ट आज फैसला सुनाएगा.
आज तृणमूल का धिक्‍कार दिवस दिल्ली में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ हुई धक्कामुक्की को लेकर बंगाल में हंगामा मचा हुआ है. तृणमूल कांग्रेस ने आज अपने मंत्री के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में पूरे बंगाल में धिक्कार दिवस मनाने का एलान किया है. आज तृणमूल कार्यकर्ता कोलकाता समेत राज्य के सभी शहरों में सड़कों पर निकलकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.

सेबी के सामने पेश होंगे सुब्रत राय
निवेशकों को धन लौटाने के मामले को लेकर आज सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय और कंपनी के तीन डॉयरेक्टरों को सेबी के सामने पेश होना है. सेबी ने सुब्रत राय और सहारा के तीन निदेशकों को आज व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को कहा है. तीन करोड़ से ज्यादा निवेशकों को 24000 करोड़ रुपए लौटने को लेकर सहारा विवादों में है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की आखिरी सूचीकर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी करेगी. कर्नाटक में सत्ता में लौटने का ख्वाब देख रही कांग्रेस चुनाव से पहले ही विवादों में घिर गई है. कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर टिकट देने के बदले पैसे मांगने का आरोप लगाया है. यहां तक की एक शख्स की शिकायत पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर को नोटिस भी भेजा है.
मनमोहन सिंह दो दिनों की जर्मनी यात्रा पर
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज से तीन दिनों की जर्मनी यात्रा पर हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जहां जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात करेंगे वहीं दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी. विदेश सचिव रंजन मथाई के मुताबिक प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने पर बल दिया जाएगा साथ ही व्यापार और निवेश में सहयोग बढ़ाने के नए रास्ते तलाशने पर भी चर्चा होगी.

No comments:

Post a Comment