Wednesday, March 6, 2013

फोन भी टैब भी, ऐसा है आसुस का ‘फोनपैड’

आसुस का टैबलेट फोन ‘फोनपैड’ भारतीय बाजार में दस्तक दे चुका है। टैबलेट कम्प्यूटर और स्मार्टफोन दोनों काम करने वाला ये फोनपैड काफी खास है। ये फोनपैड एंड्रॉयड के जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है।
आसुस के इस फोनपैड में 7 इंच की एचडी डिसप्ले स्क्रीन है जिसमें 1280x800 का हाई-रिजॉल्यूशन पिक्सल क्षमता है। इसमें 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और दूसरा 3 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है जिससे आप 720p क्षमता की एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो।
‘आसुस फोनपैड’ में 8जीबी और 16जीबी का स्टोरेज क्षमता है। इसमें इंटेल एटोम Z2420 प्रोसेसर है जो कि एंड्रॉयड 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है साथ ही इसमें 1 जीबी की रैम क्षमता है।

No comments:

Post a Comment