बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत
बाजपेयी ने बगैर सेट टॉप बॉक्स लाखों टेलीविजन के बन्द होने के मुद्दे पर
केन्द्र और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। बाजपेयी ने इस बारे में सरकार
पर करोड़ों रुपए के डील होने का आरोप लगाया है।
डॉ.
बाजपेयी ने कहा कि इस मामले में करोड़ों की डील हुई है और दोनों सरकारों
ने मोटा भाव लेकर प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि आज
पहली अप्रैल को केन्द्र और राज्य सरकार ने जनता को मूर्ख बनाया है।
उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों की जनता के प्रति संवेदनहीनता के कारण देश
में 90 लाख से अधिक टेलीविजन बंद हो गए। वहीं बाजार में सेट टॉप बॉक्स की
कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने अबतक कोई ठोस पहल नहीं की।
डॉ.
बाजपेयी ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की एयरटेल, विडियोकॉन, रिलायन्स
और डिश टी.वी. से करोड़ों की डील हुई है, जिसमें प्रदेश सरकार भी शामिल है।
क्योंकि जब पहले से पता था कि 31मार्च को प्रसारण बन्द हो जाएंगे और बाजार
में सेट टॉप बॉक्स उपलब्ध नहीं है तो इंतजार करने की क्या जरुरत थी।
उन्होंने कहा कि ऐसा कौन सा कहर बरपा कि 31 मार्च से सेट टॉप बॉक्स लगवाने
की समय सीमा नहीं बढ सकती थी, जबकि सीमित समय व सीमित सेट टॉप बॉक्स की
उपलब्धता के कारण कालाबाजारी भी हो रही थी।
डॉ.
बाजपेयी ने केन्द्र और प्रदेश सरकार से मांग की है कि लाखों लोगों के
ज्ञान और मनोरंजन के साधन केबल को तुरन्त बहाल किया जाए। सेटटॉप बॉक्स
लगाने की समय सीमा छह माह के लिए बढाई जाए और बाजार में सेट टॉप बॉक्स को
पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाए जिससे जनता को कालाबाजारी से निजात मिल
सके।
No comments:
Post a Comment