Sunday, April 7, 2013

मोदी ने भरी हुंकार! कांग्रेस का सत्ता का नशा जल्द खत्म होगा

बीजेपी के स्थापना दिवस पर गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि देश की भलाई के लिए बीजेपी का जन्म हुआ है। मोदी ने विरोधियों पर निशाना बनाते हुए कहा कि बीजेपी को अपमानित करने का काम किया गया है। इशारा कांग्रेस सरकार की तरफ था।
अहमदाबाद में बीजेपी की रैली में मोदी ने कहा कि बीजेपी सीबीआई के हमलों से नहीं डरती। मोदी ने कहा कि जनता सरकार को करारा जवाब देगी। मोदी ने कहा कि बीजेपी को सत्ता का मोह नहीं है। कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि उसका सत्ता का नशा जल्द खत्म होगा।
मोदी ने भरी हुंकार! कांग्रेस का सत्ता का नशा जल्द खत्म होगा
मोदी ने राज्यपालों के मुद्दे पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। मोदी ने कहा कि गर्वनर के जरिए हमें ना डराया जाए। हमारे लिए देश सबसे पहले है। ये देश हमारे लिए मां है मधुमक्खी का छत्ता नहीं है।

No comments:

Post a Comment