Sunday, April 7, 2013

आर्थिक सुधारों पर रहेगा सरकार का पूरा जोर: चिदंबरम

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया है कि चुनाव अपने समय पर मई 2014 में ही होंगे और तब तक आर्थिक सुधार जारी रहेगा। साथ ही सरकार की गेम चेंजर योजना नकद सब्सिडी जल्द ही रसोई गैस पर भी लागू की जाएगी। नए कारोबारी साल के पहले हफ्ते ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम को खुश होने का एक बड़ा मौका दे दिया है। टैक्स वसूली में सख्ती रंग लाई। 10.38 लाख करोड़ रुपए बतौर टैक्स सरकार को मिले जो कि लक्ष्य से कहीं ज्यादा है।
इतना ही नहीं 1 लाख से ज्यादा भेजे गए इनकम टैक्स नोटिस ने भी रंग दिखाया। पिछले साल के मुकाबले 50 लाख से ज्यादा ई रिटर्न दाखिल किए गए। वोडाफोन टैक्स विवाद पर वित्त मंत्री ने साफ कर दिया कि पहले इसे कैबिनेट में निपटाया जाएगा। और फिर उसके मुताबिक जरूरी फेरबदल इनकम टैक्स एक्ट में किया जाएगा। लेकिन आईटी एक्ट में ये संशोधन संसद के इस सत्र में नहीं होगा। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि चाहे वो कोबरापोस्ट मामला हो या फिर टैक्स चोरी का दूसरा मामला दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आर्थिक सुधारों पर रहेगा सरकार का पूरा जोर: चिदंबरम
टैक्स वसूली से पी चिदंबरम भले ही खुश हों लेकिन उन्होंने शुगर डीकंट्रोल के बाद चीनी पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की संभावना से इनकार भी नहीं किया। उम्मीद से बेहतर टैक्स वसूली और शुगर डीकंट्रोल के जरिये आर्थिक सुधार के मोर्चे पर मिली एक और कामयाबी वित्त मंत्री काफी खुश हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि चुनाव अपने समय पर मई 2014 में होंगे और तब तक आर्थिक सुधार तेजी से जारी रहेगा।
वित्त मंत्री ने ये भी संकेत दे दिया कि चुनाव आने से पहले तक सरकार अपनी गेम चेंजर योजना नकद सब्सिडी को लागू करने पर पूरा जोर लगा रही है। सरकार 2014 तक इसे पूरे देश में लागू कर देगी। फिलहाल सरकार जल्द ही रसोई गैस में भी इसे लागू करने का ऐलान करने जा रही है। साफ है कि सरकार चुनाव से पहले पूरे एक्शन में रहना चाहती है ताकि बड़े फैसले का फायदा आम लोगों तक पहुंचाया जा सके।

No comments:

Post a Comment