इंट्रा सर्किल में 3जी रोमिंग करार खत्म
करने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट मंर सुनवाई होगी। दरअसल इस मामले में
हाईकोर्ट के आदेश को भारती एयरटेल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन ने भी कोर्ट में एयरटेल का साथ देने का फैसला
लिया है।
टेलीकॉम
विभाग ने वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर के 3जी इंट्रा सर्किल रोमिंग करारों पर
जुर्माना लगाया है। आइडिया सेल्युलर पर 300 करोड़ रुपये जबकि वोडाफोन पर
550 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल कंपनियों के पास इन
सर्किलों में स्पेक्ट्रम मौजूद नहीं है। इसलिए 3जी लाइसेंस का उल्लंघन करने
के आरोप में कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment