Sunday, April 7, 2013

हिट एंड रन केस: सलमान की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई आज

हिट एंड रन मामले में आज सलमान खान की याचिका पर मुंबई के सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट में मजिस्ट्रेट के उस आदेश के खिलाफ सुनवाई होगी जिसमें सलमान पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। सलमान ने तकरीबन महीना भर पहले ये याचिका दाखिल की थी।
आपको बता दें कि इस मामले में अभी तक सलमान को खुद पेश होने के लिए नहीं कहा गया है। इस मामले में सलमान के वकील ही जिरह करेंगे। सलमान पर लगे आरोप अगर साबित हो जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 10 साल के कारावास की सजा हो सकती है। सलमान ने अपने ऊपर लगे गैर इरादतन हत्या के आरोप को समाप्त करने के लिए एक पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई सत्र न्यायाधीश यूबी हजीब आज करेंगे। सलमान ने 28 सितम्बर, 2002 को अपनी कार बांद्रा उपनगर में एक बेकरी में घुसा दी थी। इस दौरान पटरी पर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तथा चार अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे।
हिट एंड रन केस: सलमान की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई आज

No comments:

Post a Comment