Friday, April 5, 2013

आज अरविंद केजरीवाल बताएंगे, कब अनशन खत्म करेंगे

14 दिनों के अनशन के बाद आज अरविंद केजरीवाल घोषणा कर सकते हैं कि वो कब अनशन खत्म करेंगे। दिल्ली में बिजली और पानी के बढ़े हुए बिल के विरोध में अरविंद केजरीवाल के अनशन का आज 14वां दिन है। अरविंद केजरीवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। डॉक्टर 24 घंटे उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी सेहत अब ज्यादा खराब हो रही है यहां तक कि उनको हिलने डुलने से भी मना कर दिया गया है। मालूम हो कि केजरीवाल डायबेटिक हैं ऐसे में ज्यादा दिन भूखे रहना उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। यहां तक कि बिगड़ी हुई सेहत की वजह से गुरुवार को केजरीवाल अपने समर्थकों को संबोधित भी नहीं कर पाए।
आम आदमी पार्टी के नेताओं की बैठक में केजरीवाल के अनशन खत्म करने के बारे में आखिरी फैसला लिया जाएगा। आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि बिजली और पानी के मुद्दे पर अब तक करीब 10 लाख 50 हजार लोगों का समर्थन उनको मिल चुका है। अरविंद केजरीवाल लोगों से बिल ना भरने की अपील कर रहे हैं। पार्टी का दावा है कि अबतक साढ़े 10 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं। आज उम्मीद की जा रही है कि केजरीवाल अपना अनशन खत्म कर देंगे। अन्ना हजारे ने एक बार फिर गुरुवार को केजरीवाल से अनशन खत्म करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment