पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने संकेत दिए हैं कि सिद्धू की
पार्टी में कोई अहमियत नहीं है। कौर ने फेसबुक पर इस बात के संकेत दिए हैं
कि सिद्धू पार्टी से नाराज हैं। नवजोत कौर का कहना है कि सिद्धू भ्रष्टाचार
में लिप्त नहीं होते इसलिए पार्टी में अलग-थलग कर दिए जाते हैं। सिद्धू
वापस क्रिकेट और मनोरंजन की दुनिया में लौटेंगे।
पत्नी
नवजोत कौर का कहना है कि पार्टी में सिद्धू की कोई अहमियत नहीं रह गई है।
उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि पार्टी के लिए सिद्धू सालों तक
परिवार से दूर रहे। 10 साल तक सालाना 10 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दिया।
पार्टी के काम के लिए दिन रात एक करते रहे। केंद्र और राज्य सरकार के बीच
चक्कर काटते रहे। उन्हें भ्रष्टाचार से दूर रहने की सजा मिल रही है। ऐसे
सिस्टम में उनका दम घुटता है।
माना
जा रहा है कि पार्टी तक अपना विरोध पहुंचाने के लिए उन्होंने फेसबुक का
जरिया अपनाया और अब जब ये मकसद सध गया है तो अब उनकी जुबान भी बदल गई लगती
है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर का कहना
है कि जो मेरे दिल ने कहा वो मैंने फेसबुक पर लिखा। मेरा कमेन्ट किसी
पार्टी के खिलाफ नहीं है। हर दिन बहुत सारे कमेन्ट आते हैं कि सिद्धू कहां
हैं तो उसके जवाब में मैंने लिखा की वो कहीं भागे नहीं हैं।
पूर्व क्रिकेटर और अमृतसर से बीजेपी सांसद
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने चुनाव
लड़ने के खातिर पंजाब के स्वास्थ्य विभाग से इस्तीफा दिया था। जानकारों का
कहना है कि नवजोत कौर खुद विधायक हैं। सिद्धू बीजेपी पार्टी और पंजाब सरकार
में हासिए पर हैं। इसलिए असहज महसूस कर रहे हैं। वहीं पत्नी का कहना है कि
वो भ्रष्ट नहीं हैं। भ्रष्टाचार में शामिल नहीं होते हैं। इसलिए अलग थलग
कर दिए जाते हैं। सिद्धू बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं और पार्टी में
अलग-थलग पड़ने पर नाराज हैं। कहा जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी से
नाराज हैं।
No comments:
Post a Comment