सिख दंगों में आरोपी कांग्रेसी नेता जगदीश
टाइटलर ने अपने उपर लगे आरोपों को झूठा करार दिया है। टाइटलर ने आईबीएन 7
के स्टूडियो में कहा कि मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। 84 दंगों में मेरा
हाथ नहीं है।
बीजेपी
की दो बार सरकार बनी, इस दौरान वो मेरे खिलाफ कार्रवाई कर सकते थे। मैं
किसी भी आरोप का सामना करने के लिए तैयार हूं। मैंने तो 84 दंगों के
पीड़ितों की विधवाओं के लिए फ्लैट आवंटित कराए थे। बच्चों को नौकरी दिलवाई
थी।
टाइटलर ने कहा कि इस मामले
में बाकी गवाहों की बात भी सुनी जाए। उन्होंने सवाल उठा याकि एक ही गवाह
सुरिंदर सिंह के दो हलफनामें क्यों हैं। टाइटलर ने कहा कि मुझे फंसाने की
साजिश हो रही है, मैं बेकसूर हूं।
टाइटलर
ने कहा कि जब तक मेरा नाम इस केस में साफ नहीं हो जाता, मैं कोई पद नहीं
लूंगा। कल के कोर्ट के ऑर्डर में मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा गया है, किसी ने
अभी तक मुझ पर उंगली नहीं उठाई है। क्या कोई ऐसा गवाह आया जिसने कहा हो कि
सुरिंदर सिंह सही है।
No comments:
Post a Comment