योग गुरु बाबा रामदेव
से उनके गुरु स्वामी शंकर देव के सुबह की सैर के दौरान हरिद्वार से कथित
अपरहण के संबंध में सीबीआई जल्द ही पूछताछ करेगी. शंकर देव छह साल पहले
रहस्यमयी स्थिति में लापता हो गए.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी की एक टीम सुराग पाने के लिए पहले ही
हरिद्वार का दौरा कर चुकी है. अपहरण मामले में रामदेव और उनके सहयोगी
बालकृष्ण से पूछताछ करने के लिए सीबीआई टीम का एक और हरिद्वार दौरा संभावित
है.
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ ऐसी जानकारी पाने पर केन्द्रित होगी जिससे शंकर देव के अता-पता लगाने में मदद मिल सके. सीबीआई ने पिछले माह इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत एक मामला दर्ज किया है. यह धारा अपहरण और अवैध रूप से पकड़ कर रखे जाने से जुड़ी है.
उत्तराखंड पुलिस ने शंकर देव के लापता होने की जांच के लिए अपहरण का एक मामला दर्ज किया था. शंकर देव रामदेव के आश्रम में रह रहे थे लेकिन जूलाई 2007 से लापता है जब वह सुबह की सैर के लिए गए थे.
यह प्राथमिकी कथित रूप से रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की ओर से कनखल पुलिस थाने में दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी शंकर देव के रहस्यमयी स्थिति में लापता होने के तीन दिन बाद दर्ज करायी गयी थी.
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ ऐसी जानकारी पाने पर केन्द्रित होगी जिससे शंकर देव के अता-पता लगाने में मदद मिल सके. सीबीआई ने पिछले माह इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत एक मामला दर्ज किया है. यह धारा अपहरण और अवैध रूप से पकड़ कर रखे जाने से जुड़ी है.
उत्तराखंड पुलिस ने शंकर देव के लापता होने की जांच के लिए अपहरण का एक मामला दर्ज किया था. शंकर देव रामदेव के आश्रम में रह रहे थे लेकिन जूलाई 2007 से लापता है जब वह सुबह की सैर के लिए गए थे.
यह प्राथमिकी कथित रूप से रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की ओर से कनखल पुलिस थाने में दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी शंकर देव के रहस्यमयी स्थिति में लापता होने के तीन दिन बाद दर्ज करायी गयी थी.
No comments:
Post a Comment