माजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव
ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में विधायकों और मंत्रियों की आपात बैठक
बुलाई है, बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया
जाएगा। इस बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक
पार्टी को मजबूती देने की रणनीति पर भी केंद्रित होगी।
माना
जा रहा है कि पार्टी की छवि सुधारने के लिए मुलायम ने गैरकानूनी
गतिविधियों में शामिल रहे कुछ विधायकों और मंत्रियों की सूची तैयार की है
जिन पर कार्रवाई की जा सकती है। इस दौरान वह विधायकों एवं मंत्रियों को
उनकी जिम्मेदारियों से भी अवगत कराएंगे।
No comments:
Post a Comment