एक नौसेना अधिकारी पर उसकी पत्नी ने यौन
उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। महिला के अपने लेफ्टिनेंट पति समेत 10
अधिकारियों पर लगाए आरोप के बाद कोच्ची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
महिला ने आरोप में कहा है कि उसके पति ने अपने सहकर्मियों के साथ सोने के
लिए उसे मजबूर करने की कोशिश की।
आरोप
में कहा गया है कि उसके पति ने अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए ऐसा किया।
महिला ने कहा कि पति के सहकर्मियों ने मेरे साथ बदसलूकी की। उनमें से कुछ
मेरे बाल काटने, कुछ मुझे छूने तो कुछ जबरन मेरे कपड़े उतारने की कोशिश कर
रहे थे। महिला ने कहा कि तब वह सदमे में थी और चिल्ला रही थी। उसने दावा
किया है कि पुलिस अगर उन लोगों को सामने लाती है तो वह सबको पहचान लेगी।
दक्षिणी
नौसेना कमांड ने उसके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। मामले पर जारी
बयान में कमांड ने कहा है कि उस दंपत्ति के वैवाहिक झगड़े हैं। इसलिए वह
अपने पति पर आरोप लगा रही है। कमांड का कहना है कि कुछ दिन पहले नेवल
वाईव्स वेलफेयर एशोसिएसन की ओर से उनकी काउंसलिंग करवाई जा चुकी है। अपने
पति के पहले काम करने वाली जगहों पर भी कड़वाहट में वह इस तरीके से आरोप
लगा चुकी है।
उस
महिला ने नेवी के बयान को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया। उसका कहना है कि
वह कभी मैरिज काउंसलर के पास नहीं गईं और वे लोग एक दूसरे को बचाने के लिए
ऐसे बयान दे रहे हैं। महिला के पति ने अग्रिम जमानत के लिए केरल हाईकोर्ट
में अर्जी दी है।
No comments:
Post a Comment