इटली की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व
प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को टैक्स घोटाले के एक मामले में चार
साल कैद की सजा सुनाई। अदालत ने अमेरिकी फिल्मो को टेलीविजन पर दिखाए जाने
के अधिकार खरीदने के एक मामले में बर्लुस्कोनी को दोषी करार दिया था।
हालांकि 76 साल के बर्लुस्कोनी के जेल जाने की संभावना बहुत कम है क्योंकि
ऐसा माना जा रहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे और इस प्रक्रिया
में कई साल लग सकते है।
इसके
अलावा इटली का कानून 70 साल से बड़ी उम्र के लोगों के साथ नरमी से पेश आता
है और सिर्फ उन्हीं लोगो को जेल भेजा जाता है जो समाज के लिए खतरा हो सकते
है। बर्लुस्कोनी के व्यवसाय से जुड़े कई मामलों में उनके खिलाफ जांच चल
रही है।
अदालत ने जिस मामले में बर्लुस्कोनी को सजा
सुनाई है उसमें अभियोजन पक्ष का कहना था कि फिल्म अधिकार खरीदने के लिए जो
पैसे दिखाए गए थे उनका कुछ हिस्सा फंड बनाने में इस्तेमाल हुआ था। गौरतलब
है कि बर्लुस्कोनी ने अगले साल होने वाले संसदीय चुनावों में अपनी पार्टी
पीपुल्स आफ फ्रीडम (पीडीएल) की तरफ से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी नहीं
रखने की घोषणा की है।
पिछले
साल नवंबर में इटली के खराब आर्थिक हालात के बीच प्रधानमंत्री पद छोडने
वाले बर्लुस्कोनी ने बुधवार को रोम में संवाददाताओं से कहा कि वह एक बार
फिर प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब वह किसी युवा
नेता को पीडीएल की तरफ से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहते
हैं और खुद महज सलाहकार की भूमिका में ही रहना चाहते हैं।
हालांकि
बर्लुस्कोनी को पिछले साल नवंबर में इटली के खराब आर्थिक हालात से उपजे
दबावों के चलते प्रधानमंत्री का पद छोडना पड़ा था, लेकिन अब भी वह
दक्षिणपंथी रूझान वाली अपनी पार्टी के भीतर काफी अहम स्थान रखते हैं। इसके
बावजूद उनकी नकारात्मक छवि के चलते उनकी लोकप्रियता में काफी गिरावट आयी
है।