जेट-एतिहाद
डील को आगे बढ़ाने के लिए विमानन मंत्री अजित सिंह हर मुमकिन कोशिश कर रहे
हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि अजित सिंह ने सोनिया गांधी के सामने
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के नोट पर आपत्ति भी जताई है। दरअसल पीएमओ
नोट में मांग की गई है कि डील पर कैबिनेट में चर्चा हो लेकिन विमानन मंत्री
इसके पक्ष में नहीं है।
हालांकि
अजित सिंह ने इस बात से इनकार किया है। अजित सिंह का कहना है कि वो सोनिया
गांधी से मिले तो थे लेकिन किसी आयोजन का निमंत्रण देने के लिए। उन्होंने
सफाई दी है कि सोनिया से उन्होंने पीएमओ नोट पर कोई चर्चा नहीं की है।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि अजित सिंह पीएमओ नोट को लेकर काफी नाखुश
हैं।
No comments:
Post a Comment