सोने पर
सरकारी सख्ती का असर दिखने लगा है। अपफ्रंट पेमेंट के नियम के चलते बुलियन
कारोबारी उतना ही सोना मंगा रहे हैं जिसकी डिमांड आती है। लेकिन इसके चलते
मौके पर ग्राहकों को गहने मिलने में मुश्किल हो सकती है। सोने के लिए ऊंची
कीमत तो देनी ही पड़ती है लेकिन अब इसके लिए बुकिंग भी कराना पड़ेगा।
सरकारी
रोक के चलते अब बुलियन कारोबारियों को शुरू में ही 20 फीसदी मार्जिन देना
पड़ता है। इसके बावजूद सोना मिलने में 8 से 10 दिनों का समय लग रहा हैं।
पहले कई नेशनल और निजी बैंक सोना इंपोर्ट करते थे लेकिन अब गिने चुने
अंतरराष्ट्रीय बैंक के अलावा एमएमटीसी, एसटीसी जैसी कुछ एजेंसीज़ ही सोना
इंपोर्ट कर रही हैं। ऐसे में अब ज्वेलर्स के लिए भी सोना पाना मुश्किल हो
गया है और वो अभी इसकी खरीदारी से बच रहे हैं।
अभी
ज्वेलर सोना नहीं खरीद रहें हैं, लेकिन ग्राहकों के लिए यह अच्छा समय है।
अभी उनकी पसंद के डिजाइन भी मिल जाऐंगे और कीमतें भी कम हैं, ऐसे में अभी
से बुकिंग करवा लें तो भी अच्छा हैं। अगर आप सोने की कीमतें गिरने का
इंतज़ार कर रहें हैं तो ज़रूर करें लेकिन अगर आपको शादी जैसे बड़े मौके के लिए
ज्वैलरी खरीदनी है तो अभी से बुकिंग करवा लें, क्योंकि सोने की इंपोर्ट के
लिए अगर सरकार और सख्त कदम उठाती है तो हो सकता है कि आप को समय पर सोना न
भी मिले। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि आप को डिलिवरी वाले दिन के हिसाब से
सोने की कीमत चुकानी होगी।
No comments:
Post a Comment