आखिर वो कौन
सी वजह है जिसने उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन को इतना मजबूर कर दिया कि वो
अपराध और अपराधियों पर लगाम ही नहीं लगा पा रही है। न्यूज चैनल सीएनन
आईबीएन ने कुछ दिनों पहले यूपी पुलिस का एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। ये
स्टिंग ऑपरेशन ये जानने के लिए किया गया था कि आखिर महिलाओं को लेकर पुलिस
वाले कितने संवेदनशील हैं।
इसी स्टिंग
ऑपरेशन पर पुलिस वालों ने कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि उनपर
नेताओं का दबाव है। अगर किसी ने अच्छा काम करने की कोशिश भी की तो उसे
भुगतना पड़ा। सोचिए ऐसी बेबस और मजबूर पुलिस भला लोगों की क्या सुरक्षा कर
पाएगी।
No comments:
Post a Comment