Monday, July 8, 2013

महाऱाष्ट्र के कॉलेज में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध

लड़के और लड़कियों के बीच मोबाइल फोन के बढते इस्तेमाल को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार के कॉलेजों में इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिय है। सरकार के आदेश के मुताबिक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्र मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएगे। मोबाइल फोन बैन पर सरकार की दलील है कि मोबाइल कैमरा से साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के इस सर्कुलर के मुताबिक मोबाइल पर प्रस्तावित बैन पर सरकार ने प्रिंसिपल और शिक्षकों से राय मांगी है। सरकार का मानना है कि कॉलेज में छात्रों के हाथ में मोबाइल होने से साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। प्रस्ताव में स्कूल, कॉलेजों में अनिवार्य रूप से जैमर औऱ डीकोडर लगाने की बात कही गई है। अभी तो फिलहाल ये मात्र प्रस्ताव है, कॉलेज के टीचरों और प्रिसिंपल से राय लेने के बाद सरकार इसे कानून बवाकर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लागू कर देगी। ऐसे में छात्र संगठनों में इसका विरोद अभी से शुरु हो गया है। चात्र इसे अपनी आजादी का हनन मान रहे है।

No comments:

Post a Comment