Tuesday, July 9, 2013

पुरी में भारी सुरक्षा के बीच जगन्नाथ यात्रा शुरू


पुरी में भी जगन्नाथ यात्रा निकाली जा रही है। महाबोधि मंदिर में धमाके के बाद खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि जगन्नाथ यात्रा को भी निशाना बनाया जा सकता है। ये देखते हुए ओडिशा पुलिस ने पूरी यात्रा की सुरक्षा सख्त कर दी है। माना जा रहा है कि इस यात्रा में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।
पुरी में भगवाना जगन्नाथ राजसी ठाठ-बाट के साथ अपने रथ में विराजमान हैं। बीच में भगवान का रथ है और उसके चारों तरफ हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ है। हर शख्स भक्ति के रस में सराबोर है, लेकिन आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने रथयात्रा की सुरक्षा में रैपिड एक्शन फोर्स, एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड और कोस्ट गार्ड के जवानों को तैनात किया है। पूरे रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जगन्नाथ मंदिर में आने पर हर शख्स को पूरी पड़ताल के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है।
पुरी के एसपी अनूप साहू के मुताबिक बोधगया में हुए हमले के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया है कि वो पूरी तरह चौकन्ने रहे। साथ ही स्थानीय लोगों और दुकानदारों से अपील की गई है कि अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध नजर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। वहीं कड़ी सुरक्षा और आतंकी हमले की आशंका के बावजूद भक्तों का जोश कम नहीं हुआ है। यात्रा शुरू होने के पहले से ही लाखों की तादाद में श्रद्धालु जुट चुके हैं।
एक श्रद्धालु मणि के मुताबिक जान का खतरा तो हर जगह है, आप हवाई सफर करते हैं या सड़क से। ऐसे आतंकी हमले हमें भगवान से दूर नहीं कर सकते हैं। हमारे लिए भगवान में आस्था किसी भी खौफ से ज्यादा बड़ी है। वहीं श्रद्धालु श्रीराम के मुताबिक भगवान जगन्नाथ को रथ पर देखने की खुशी का कोई मुकाबला नहीं हैं। और इस खुशी के आगे हर एक चीज छोटी पड़ जाती है।

No comments:

Post a Comment