Tuesday, July 9, 2013

मुंबई में गंदा पानी पीने को मजबूर लोग

बारिश के मौसम में भी मुंबई के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ज्यादातर इलाकों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, जिससे बड़ी तादाद में लोग बीमार पड़ रहे हैं। बीएमसी की बेरुखी से परेशान लोगों ने अब सोशल नेटवर्किंग साईट्स का सहारा लिया है। बीएमसी की सप्लाई पाईप से इन दिनों मुंबई के ज्यादातर इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है।
गौरतलब है कि इस पानी को पीना तो दूर नहाने में भी उपयोग नहीं किया जा सकता, लेकिन मुंबईवासी इसी पानी को पीने को मजबूर हैं। मुंबई महापालिका मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित डोंगरी इलाके में हालात और खराब है। कहने को तो बीएमसी यहां नियमित पानी की सप्लाई करती है, लेकिन पानी पीने योग नहीं है। ऐसे ही हालात आसपास के ज्यादातर इलाकों का है। पानी की इस समस्या से निपटने के लिए स्थानीय लोग हर मुमकिन कोशिश कर चुके हैं। लेकिन जब कोई फायदा होता नहीं दिखा तो लोगों ने सोशल नेटवर्किंग एप्लिकेशन का सहारा लेना शुरु किया और अब इसका फायदा भी दिखने लगा है।
स्थानीय निवासी नंदकुमार के मुताबिक हमने सभी को बताया है कि व्हाटसअप पर वॉर्ड ऑफिसर, डीएमसी को मैसेज भेजें। हमने मैसेज भेजा और तुरंत उन्होने समस्या दूर की। दूसरी तरफ गंदा पानी पीने के चलते लोगों को कई तरह की जलजनित बीमारियां होने लगी है। बीएमसी के आंकड़ो पर ही नजर डाले तो मॉनसून के शुरु होने से लेकर 2 जुलाई तक अलग-अलग बीमारियों की वजह से 765 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इनमें से अकेले 523 मरीज गैस्ट्रो के थे। निजी अस्पतालों के आंकड़े को जोड़ ले तो ये संख्यां और भी बढ़ सकती है।
सोशल साइटों के जरिए शुद्ध पानी की तलाश में मुंबईकरों का ये प्रयास भले ही सार्थक दिख रहा हो, लेकिन सही मायने में इस समस्या का निदान तब तक नहीं हो सकता जबतक बीएमसी द्वारा पुरानी पड़ चुकी पाईपलाइन को नहीं बदला जाता।

No comments:

Post a Comment