Monday, July 8, 2013

रुपये को सहारा, डॉलर के मुकाबले खुला मजबूत

अंतरबैकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 81 पैसे की जोरदार मजबूती के साथ खुला। सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर की कीमत 60.60 रुपये थी और इसके मुकबले एक डॉलर आज 59.80 रुपये पर खुला।
कल डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। कारोबार के दौरान एक डॉलर की कीमत 61.21 रुपये तक पहुंच गई थी। इसके बाद रिजर्व बैंक के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से डॉलर की बिकवाली किए जाने के समाचारों से रुपये को कुछ सहारा मिला।

No comments:

Post a Comment