Tuesday, July 9, 2013

श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

ट्राई सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वेस्टइंडीज में खेली जा रही ट्राई सीरीज में भारत ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 81 रन से हराते हुए बोनस प्वाइंट के साथ जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही मेजबान वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अब फाइनल में गुरुवार को भारतीय टीम एक बार फिर श्रीलंका से भिड़ेगी।
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में भारत को हर हाल में जीत चाहिए थी और टीम इंडिया ने ये कर दिखाया। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने श्रीलंका को 81 रन से करारी शिकस्त दी। पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश की संभावना को देखते हुए टॉस जीतने के बाद श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका का ये फैसला उस समय सही साबित होता नजर आया, जब शिखर धवन 15 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाज स्कोर को 76 रन तक तो ले गए, लेकिन श्रीलंका ने रन रेट को ज्यादा नहीं बढ़ने दिया। दबाव में कप्तान कोहली ने खराब शॉट खेला और अपना विकेट गंवा बैठे।
इसके बाद 111 रन के स्कोर पर भारत ने दिनेश कार्तिक का विकेट भी खो दिया। हालांकि दूसरे छोर पर खड़े रोहित शर्मा शुरुआत से ही भाग्याशाली रहे और दो जीवनदान पाकर क्रीज पर डटे रहे। रोहित जब अर्धशतक से सिर्फ दो रन दूर थे, तभी मैच में बारिश आ गई। बारिश के समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 119 रन था।
बारिश के चलते करीब साढ़े 4 घंटे का खेल बर्बाद हुआ। ऐसे में अंपायरों ने भारत की पारी को खत्म करने का फैसला लिया और श्रीलंका के सामने डकवर्थ लुईस नियम से नया लक्ष्य रख दिया। श्रीलंका के सामने 26 ओवर में 178 रन का लक्ष्य रखा गया।
फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कम से कम 10 रन से श्रीलंका को मात देनी थी। भुवनेश्वर कुमार ने उपुल थरंगा को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अगली ही गेंद पर कुमार संगाकारा को भी भुवनेश्वर ने पवेलियन भेजकर भारत की उम्मीद जगा दी। लगातार दो सफलता के साथ भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया। इसमें सबसे बड़ा रोल रहा भुवनेश्वकर कुमार का। श्रीलंका के शुरुआती 4 विकेट भुवनेश्वर ने ही लिए और मैन ऑफ द मैच भी बने। भुवनेश्वकर ने 6 ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और 4 विकेट झटके।
भुवनेश्वर के बाद बाकी गेंदबाजों ने भी दम दिखाया। भारत का कोई भी गेंदबाज खाली हाथ नहीं रहा। रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके और वो इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। ईशांत शर्मा ने भी दो विकेट हासिल किए। आखिर में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 96 रन पर सिमट गई। 81 रन से बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ फाइनल में प्रवेश किया, बल्कि बोनस प्वाइंट हासिल कर अंक तालिका में भी पहले नंबर पर कब्जा कर लिया। जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया अब अगर फाइनल में भी श्रीलंका को मात देती है तो 20 दिन के भीतर ये दूसरी खिताबी जीत होगी।

No comments:

Post a Comment