अजमेर जाने से
ठीक 1 दिन पहले कटरीना अपने बॉयफ्रेंड के साथ सलमान की ही कार में रोमांस
करती हुई नजर आईं। जी हां, यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन सच्चाई तो ये
है कि अपने जन्मदिन के मौके पर कटरीना, सलमान के साथ बल्कि नहीं किसी और
के साथ लॉन्ग ड्राइव पर चली गईं।
दरअसल
हुआ यूं कि 16 जुलाई की रात आमिर ने फिल्म शिप ऑफ थीसियस की स्क्रीनिंग
रखी। कई सितारों को न्योता भेजा। कटरीना रणबीर को भी बुलाया। प्लान था
फिल्म के बाद आमिर के घर पर कटरीना का जन्मदिन मनाने का। रणबीर-कटरीना आमिर
के बुलावे पहुंचे। लेकिन फिल्म खत्म होते ही बाकी सितारे तो आमिर के घर
पहुंच गए। लेकिन रणबीर-कैट रास्ते से गायब हो गए। दोनों एक साथ तो निकले।
लेकिन आमिर के घर नहीं पहुंचे।
लेकिन
जब गए तो कैमरों ने इन्हें एक साथ कैद कर लिया। वो भी किसी और की गाड़ी
में, जानना चाहेंगे वो गाड़ी किसकी थी। वो गाड़ी सलमान के मैनेजर की थी। जो
आजकल कटरीना के काम को भी हैंडल कर रहे हैं। कहानी में ट्विस्ट सिर्फ यही
नहीं, इसी सफेद गाड़ी में बैठकर रणबीर-कटरीना एक पांच सितारा होटल गए। और
वहां मौजूद शॉपिंग ऑर्केड से उन्होंने कैट के लिए एक झुमके खरीदे। यही
नहीं, गिफ्ट के बाद रणबीर-कटरीना ने एक साथ खाना खाया। और तकरीबन रात 12:30
बजे दोनों होटल से निकल कर रणबीर के घर की तरफ निकल गए। देखने वालों ने तो
यहां तक बताया कि कैट रणबीर के घर पर ही उतर गईं। और खाली गाड़ी कैट के घर
पर भिजवा दी गई।
No comments:
Post a Comment