रुपये की
कमजोरी का असर अब महंगाई के तौर पर दिखने लगा है। कंपनियां कच्चा माल महंगा
होने का हवाला देकर अपने प्रोडक्ट महंगे कर रही है। गुरुवार को हैवेल्स और
डिश टिवी ने अपने प्रोडक्ट महंगे कर दिए हैं। हैवेल्स के मुताबिक रुपये की
गिरावट से इंपोर्ट बिल बढ़ा है। इसलिए अगस्त से दाम 5 फीसदी बढ़ाए जाएंगे।
कंपनी के मुताबिक पहली बार उसका इंपोर्ट बिल एक्सपोर्ट से ज्यादा हुआ।
इसके
साथ ही डिश टीवी ने अपने सेट टॉप बॉक्स के दाम 250 रुपये बढ़ा दिए हैं। डिश
टीवी के अलावा वीडियोकॉन ने भी सेट टॉप बॉक्स के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे
पहले एशियन पेंट्स और जे के टायर के अलावा तमाम टीवी, फ्रिज, एसी बनाने
वाली कंज्यूमर ड्यूरेबल बनाने वाली कंपनी ने अपने प्रोडक्ट महंगे किए हैं।
No comments:
Post a Comment