गुड़गांव में
जज की पत्नी की रहस्यमय मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। गीतांजलि नाम
की महिला की लाश मिलने के दो दिन बाद उसके घरवालों ने सीजेएम रवनीत गर्ग
और उनके परिजनों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। गुड़गांव पुलिस ने
इस मामले में सीजेएम रवनीत गर्ग और उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर
ली है। गीतांजलि के पिता का आरोप है कि रवनीत के परिजन उसे प्रताड़ित करते
थे। और उसे पूरी साजिश के तहत मारा गया है।
गीतांजलि
के पिता का कहना है कि उसके शरीर से तीन गोलियां मिली हैं कोई भी शख्स
आत्महत्या करने के लिए तीन गोलियां कैसे मार सकता है। इससे पहले गुरुवार को
अंतिम संस्कार के मौके पर दोनों परिवारों के बीच जमकर कहासुनी भी हुई थी।
गीतांजलि का शव गुड़गाव की पुलिस लाइन के पार्क में मिला था। गीतांजलि के
शरीर पर गोली लगने के जख्म थे। और शव के पास ही पिस्तौल भी पड़ी थी।
No comments:
Post a Comment