Friday, July 19, 2013

तैनाती से नाराज मेजर जनरल ने की खुदकुशी


राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात सेना के एक बड़े अफसर ने खुदकुशी कर ली। सेना के मेजर जनरल राजपाल सिंह ने द्वारका में अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। राजपाल सिंह बिहार और झारखंड में NCC में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात थे। उनके घरवालों का कहना है कि वो अपनी इस पोस्टिंग से नाखुश थे।
शुक्रवार रात दिल्ली में द्वारका के सेक्टर-2 में वीआईपी गाड़ियों का तांता लग गया यहां पहुंचने वाला हर शख्स सीधे इसी फ्लैट की ओर बढ़ रहा था। ये घर था सेना के मेजर जनरल राजपाल सिंह का। शुक्रवार रात मेजर जनरल राजपाल सिंह ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक राजपाल ने अपनी पगड़ी का फंदा बनाया और पंखे से लटक कर जान दे दी।
घरवालों का कहना है कि वो दिल्ली में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आए थे। इस फ्लैट में राजपाल अपनी पत्नी के साथ रहते थे। 55 साल के राजपाल सिंह बिहार और झारखंड में NCC के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात थे। राजपाल सिंह के करीबी लोगों का कहना है कि वो बिहार में अपनी पोस्टिंग से खुश नहीं थे। बताया जा रहा है कि वो काफी समय से अपना तबादला कराने की कोशिश कर रहे थे। और जब वो अपना तबादला नहीं करा पाए तो उन्होंने खुदकुशी का रास्ता अख्तियार कर लिया।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में भी इस बात का जिक्र है कि वो बिहार में अपनी तैनाती से खुश नहीं थे और पिछले कुछ समय से परेशान चल रहे थे। सुसाइड नोट की हकीकत परखने लिए पुलिस हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है। पुलिस ने मेजर जनरल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच सेना ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।सेना के सूत्रों के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश भी दिए जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment