Wednesday, July 3, 2013

गुड़गांव: पब में मिलता है 700 रुपये में शराब और 400 रुपये में शबाब

बीते साल 16 दिसंबर की घटना (चलती बस में छात्रा के साथ सामूहिक बलात्‍कार) के बाद से सात समंदर पार भी राजधानी दिल्‍ली को बलात्‍कार की राजधानी कहा जाने लगा है। मगर दिल्‍ली से सटा गुड़गांव इस ओर तेजी से बढ़ रहा है। यहां के मॉल्‍स, पब्‍स और डिस्‍क हवस के पूजारियों के लिये सफारी बनती जा रही है। सीधे शब्‍दों में कहें तो हवस के भूखे दरिंदों के लिये ये मॉल्‍स और पब्‍स जन्‍नत बन चुके हैं। हो भी क्‍यों ना! पब के अंदर 700 रुपये में 4 ग्‍लास शराब और 500 में भरपूर शबाब। जी हां 500 रुपये में पब के अंदर लड़कियों के साथ मनमानी करने की पूरी छूट। कई चैनलों और वेबसाइटों में ऐसी बातें सुनने के बाद जब वनइंडिया की टीम भी वहां पहुंची तो शराब और शबाब के इस पूरे मकड़जाल से पर्दा उठा। तो चलिये आपको भी इस पूरी कहानी से रूबरू करा देते हैं। टीम सबसे पहले गुड़गांव स्थित सहारा मॉल पहुंची। वहां पहुंचते ही एक व्‍यक्‍ति ने टीम से बात करनी शुरु कर दी। उसने कहा कि सर, क्‍या आप पब जाना चाहते हैं। टीम ने जैसे ही हामी भरी उसने फौरन पब की सुविधाओं के बारे में बताने लगा। उसने कहा कि 700 रुपये में आप 4 ग्‍लास बियर पी सकते हैं और किसी भी लड़की के साथ डांस कर सकते हैं। गुड़गांव: पब में मिलता है 700 रुपये में शराब और 400 रुपये में शबाब इसके अलावा उसने एक और ऑफर देते हुए कहा कि आप लड़की के साथ डांस करेंगे तो वो भी आपको बराबर सहयोग करेगी। उसने साफ शब्‍दों में कहा कि अगर आप इससे भी ज्‍यादा कुछ करना चाहते हैं तो उस लड़की को 400-500 रुपये दे दीजिए फिर उसके साथ पब के अंदर जो कुछ भी हो सकता है वह आपके लिए करेगी। उस व्‍यक्ति से जब ये पूछा गया कि क्‍या उस लड़की को बाहर ले जाया जा सकता है तो उसने कहा कि इसके लिये आपको खुद लड़की से बात करनी पड़ेगी। उस व्‍यक्ति ने साफ शब्‍दों में कहा कि ज्‍यादातर लड़कियां बाहर जाने को तैयार हो जाती हैं और एक घंटे के लिये 1000 से 1500 तक चार्ज करती हैं। इसी दौरान पब से बाहर जाते हुए एक कपल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि 'सर, ये कपल नहीं है, लड़की उस आदमी के साथ पैसों के लिए बाहर जा रही है।' मॉल के अंदर का आलम ये था कि जगह-जगह पर भड़काऊ कपड़े पहने खूबसूरत लड़कियां खड़ी थी और नजर मिलाते ही इशारे कर रही थीं। उन लड़कियों का जब पीछा किया गया तो वो सभी मॉल के अंदर बने सात अलग-अलग पब में चली गईं।

No comments:

Post a Comment