Wednesday, July 3, 2013

कांग्रेस की राहत सामग्री में सोनिया-राहुल के पोस्टर

उत्तराखंड में आई भयानक प्राकृतिक आपदा को भी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के नजरिए से भुनाने में जुटे हैं। इस मामले में कांग्रेस ने तो हद ही कर दी। पार्टी की ओर से भेजी गई राहत सामग्री के पैकेट में सोनिया-राहुल के पोस्टर निकल रहे हैं।
जहां देश उत्तराखंड में आई आपदा के दर्द में डूबा है, वहीं संवेदनहीनता की हदें पार कर चुके नेता एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे हैं। आपदा राहत के लिए उत्तराखंड आए करीब 150 ट्रकों की सामग्री प्रचार का भी काम कर रही है।
कांग्रेस की राहत सामग्री में सोनिया-राहुल के पोस्टर
श्रीनगर बेस कैंप से हर रोज आपदा प्रभावित क्षेत्रों को भेजी जा रही राहत सामग्री के पैकेट में भारतीय युवा कांग्रेस के पंपलेट डाले जा रहे हैं। पंपलेट पर सोनिया गांधी, पीएम मनमोहन सिंह और राहुल गांधी की तस्वीरें भी लगाई गई हैं।

No comments:

Post a Comment