हरियाणा से
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने खुलासा किया है कि
राज्यसभा की सीटें बिकती हैं। बीरेंद्र सिंह ने दावा किया कि एक राज्यसभा
सासंद ने उन्हें बताया कि उसने 100 करोड़ रुपये देकर राज्यसभा की सीट खरीदी
थी। बाद में विवाद बढ़ता देख बीरेंद्र ने अपने बयान का खंडन कर दिया।
सिंह
ने कहा कि जो 100 करोड़ में राज्यसभा की सीट खरीदते हैं, वो देश के गरीबों
के लिए क्या कर सकते हैं! ये सोचने वाली बात है। सिंह ने ये साफ नहीं किया
है कि उनसे ये बातें किस पार्टी के सांसद ने कही थी। बीरेंद्र सिंह की इस
टिप्पणी पर कांग्रेस ने उनसे सफाई मांगी है। कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने
कहा कि राज्यसभा में कई सांसद ऐसे भी हैं जो एक लाख रुपये तक नहीं दे
सकते। वो पार्टी में अपने काम की बदौलत सांसद बनते हैं।
बीजेपी
ने भी बीरेंद्र सिंह के खुलासे पर कहा है कि चुनाव आयोग को इस मामले में
उनसे पूछताछ करनी चाहिए। बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने कहा है कि चुनाव आयोग
को इस मामले में पूछताछ करनी चाहिए और पता लगाना चाहिए। वहीं बीजेपी नेता
माया सिंह ने कहा है कि बीरेंद्र सिंह इस मामले में अब तक खामोश क्यों थे?
वो जो कह रहे हैं उनको उसे सिद्ध करना चाहिए।
बाद
में विवाद बढ़ता देख बीरेंद्र ने अपने बयान का खंडन कर दिया। बीरेंद्र
सिंह ने कहा कि जो भी मीडिया में चल रहा है वो तथ्यों से परे है। मैंने ऐसी
कोई बात नहीं कही है। मेरा कहना सिर्फ ये था कि लोकतंत्र में पैसों के
बढ़ते इस्तेमाल से जनता की आवाज मंद पड़ जाएगी।
No comments:
Post a Comment