Thursday, July 4, 2013

15 जुलाई तक नहीं मिले तो माने जाएंगे मृत: बहुगुणा

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे यानी 5 और 6 जुलाई को उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि जोशीमठ में सुबह से ही बारिश हो रही है। भारी बारिश से राहत के काम में मुश्किलें आ रही हैं। प्रभावित इलाकों तक जरूरी सामान पहुंचाने में दिक्कत हो रही है।
इस बीच राज्य सरकार ने लापता लोगों की तलाश के लिए 15 जुलाई तक की डेडलाइन तय की है। अगर 15 जुलाई तक किसी शख्स की जानकारी नहीं मिली तो उसे मृत मान लिया जाएगा और उसे मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बीच केदारनाथ मंदिर के आसपास मलबा हटाने के लिए 70 लोगों की टीम पहुंच चुकी है।

No comments:

Post a Comment