मिस्र में
सशस्त्र बल प्रमुख ने प्रथम उप प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। उप
प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्रालय भी उनके अधीन होगा। बीते तीन जुलाई को
मोहम्मद मुरसी सरकार का तख्ता पलटने वाली जनरल अब्दुल फतह अल सीसी की सेना
के समर्थन से नई अंतरिम सरकार का गठन हुआ है।
विश्लेषकों
का कहना है कि इस नए पद से सभी राजनीतिक निर्णयों पर सेना का प्रभाव होगा।
उदारवादी इसाई नेता मुनीर फख्री अब्दुल नूर ने अंतरिम उद्योग एवं व्यापार
मंत्री पद की शपथ ली। इस बीच मोहम्मद मुर्सी की मुस्लिम ब्रदरहुड ने नए
मंत्रिमंडल को अवैध बताया है।
ब्रदरहुड
के प्रवक्ता गेहद अल हद्दाद ने मंत्रिमंडल की आलोचना करते हुए कहा कि यह
सरकार, प्रधानमंत्री और उसका मंत्रिमंडल सभी अवैध है। हम उन्हें सरकार के
प्रतिनिधि के रूप मान्यता नहीं देते।
No comments:
Post a Comment