Friday, July 5, 2013

इशरत पर CBI-NIA के अलग रुख क्यों: दिग्गी

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में एनआईए और सीबीआई के जरिए अलग अलग बातें सामने आ रही हैं। ऐसे में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात कर मामले में रुख साफ करने की मांग की है। दिग्विजय ने कहा कि गृह मंत्रालय ये बताए कि क्या मुंबई धमाकों के आरोपी रिचर्ड हेडली ने आईबी को बताया था कि इशरत जहां के आतंकियों से संबंध थे।
इस मामले में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दिग्विजय ने कहा कि इस मामले पर एनआईए कुछ कह रही है और सीबीआई कुछ और कह रही है। सही क्या है, ये साफ होना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि नरेंद्र मोदी पर हमारा कुछ कहना नहीं है, जो भी इसमें शामिल है उसके खिलाफ कार्यवाही ज़रूर होनी चाहिए, चाहे वह कितनी भी बड़ी हस्ती क्यों न हो।
वहीं इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है। कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि डीजी बंजारा और पीपी पाण्डेय के खुलासे के बाद ये साफ़ हो गया के कहीं न कहीं इशरत जहां मामले में मोदी और अमित शाह का रोल तो था ही।
जबकि बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया में आतंकवाद से सबसे ज्यादा त्रस्त भारत है। जितनी चिंता सरकार को आतंकवादियों की है, उतनी चिंता देश की सुरक्षा की होनी चाहिए। डी जी वंजारा का बयान दबाव में दिया गया। कांग्रेस मोदी के पीछे पड़ी हुई है।

No comments:

Post a Comment