अभिनेत्री शबाना आजमी की कलाई टूट जाने के
कारण उनके बाएं हाथ में कम से कम छह से आठ सप्ताह के लिए प्लास्टर लगाया
गया है। शबाना ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में रहने के दौरान मेरी कलाई में
चोट आ गई और अब छह से आठ सप्ताह तक मेरा बायां हाथ प्लास्टर में रहेगा।
तीन
साल पहले मार्च 2010 में शबाना अपने घर की सीढ़ियों पर फिसल कर गिर पड़ी
थीं और तब उनका बायां पैर टूट गया था। लेकिन शबाना इन घटनाओं का जिक्र
मजाकिया तरीके से करती हैं। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले मेरा बायां पैर
टूटा था और अब बायीं कलाई टूटी है। पर मेरा भरोसा कीजिए, बायीं तोड़-फोड़
का मेरे वामपंथी झुकाव से कोई लेना-देना नहीं है।
शबाना
ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। उन्होंने
कहा कि मेरी कलाई टूटी है, बाकी मैं आराम से चल फिर सकती हूं। फरहान
(अख्तर) कहता है कि चलो कम से कम आपकी कलाई को कुछ दिन के लिए आराम मिला।
No comments:
Post a Comment